परिवार का महत्व तब सबसे अधिक समझ में आता है जब आप अपने परिवार से दूर होते हो|
परिवार एक ऐसा शब्द जो आपके सभी दुखो का दवा|अगर ये साथ हो तो दुनिया का कोई भी ताकत हरा नहीं सकता और यदि ये साथ ना दे तो छोटा भी दुःख बहुत बड़ा हो जाता है|परिवार का हर सदस्य महत्व रखता है चाहे वे मां हो या पिताजी,बड़ा भाई हो या छोटा भाई बहन हो या कोई भी संबंधी सब का अपना ही महत्व होता है|मां जिसके आंचल में दुनिया का सभी सुख है तभी तो वर्णित हैं सभी सुख एक तरफ और मां का प्यार एक तरफ |पिता है तो दुनिया का सभी खिलौना अपना हैं|ऐसे ही परिवार के हर सदस्यों का महत्व हैं|तभी तो कहा गया है सबसे अधिक वही चुभता है जो अपना होता है जैसे गुलाब को भी सबसे अधिक उसी का काटा गड़ता है|जो भी मेरा इस ब्लॉग को पढ़ रहा है उस से निवेदन है कि अपने परिवार के साथ रहिए खुश रहिए आनंदित रहिए